महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां निर्माण दिन स्वास्थ्य केंद्र की दीवार गिरने से महिला दब गई है। जिसका इलाज सरकारी अस्पताल में ना ले जाकर मामला दबाने निजी अस्पताल अकाल पुरख में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार घायल महिला श्रमिक का नाम किरण घृतलहरे ग्राम साराडीह की निवासी बताई जा रही है।निजी अस्पताल अकाल पुरख में भर्ती कराया गया है। जिसका ईलाज चल रहा है। यह निर्माण स्वास्थ्य विभाग के सीजीएमएससी विभाग द्वारा कराया जा रहा है। लेकिन निर्माण स्थल पर सूचना फलक नहीं होने से उठे ठेकेदार व निर्माण एजेंसी पर सवाल।घटना की सूचना मिलते ही सीएमएचओ ने लगाई इंजीनियर को फटकार लगाया है।सीजीएमसी के इंजीनियर से सीएमएचओ ने मांगा जवाब
इंफिनिटी कंट्रक्शन रायपुर के द्वारा कराया जा रहा निर्माण 23 लाख की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हो रहा है।ठेकेदार को नोटिस देने के साथ साथ विभागीय जांच की इंजीनयर बात कर रहे।