बलरामपुर। बलरामपुर मुख्यालय से तीन किमी दूर ग्राम डूमरखी जंगल में बलरामपुर निवासी 25 वर्षीय सुजीत सोनी पिता नन्दलाल सोनी बजरंग दल के संयोजक और एक करीब 22 वर्षीय युवती की शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक और युवती को टांगी से हत्या कर जलाने का प्रयास भी किया गया। युवती की शिनाख्त नही हो पाई है।
हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर बजरंग दल और ग्रामीणों ने टायर जलाकर पुराना कलेक्ट्रेड चौक और चांदनी चौक पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। वही नगर की दुकानें बंद कराई ।
पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी। इससे पहले भी एक व्यवसायी की हत्या कर जला दिया गया था आज तक हत्या के आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।