अंबिकेश गुप्ता
कुसमी: जिला शतरंज संघ बलरामपुर- रामानुजगंज के तत्वाधान में ब्लाक इकाई कुसमी के द्वारा 25 मई क़ो एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर कुसमी मे सीनियर वर्ग एवं जूनियर वर्ग का शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुआ।जिसमें सीनियर वर्ग एवं जूनियर वर्ग में कुल 36 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता कुल चार राउंड में सम्पन्न हुई जिसके निर्णायक गौतम केशरी थे।
सीनियर वर्ग मे प्रथम स्थान प्रदीप मण्डल ने हासिल किया। वहीं अमन सिंह द्वितीय और अंशुमान चौबे ने तृतीय स्थान हासिल किया. जूनियर वर्ग में अक्षय गुप्ता, मनोहर लोहार, नैतिक टोप्पो, दीपांशी कुजुर, शगुफ्ता नाज, पूर्वी टोप्पो तथा प्रियाँश टोप्पो ने अपना स्थान बनाया। आयोजित की गई सतरंज प्रतियोगिता कार्यक्रम के समापन अवसर पर विशिष्ठ अतिथि प्रदेश शतरंज संघ के संयुक्त सचिव सरोज कुमार वैष्णव नें ब्लाँक चेस कमीटी को इस सफल आयोजन के लिये बधाई दी। विशिष्ठ अतिथि महाविद्यालय कुसमी के प्राचार्य ने खिलाड़ियों के उत्साह को जिले के लिये शुभ संकेत बताया।
जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष हरीश मिश्रा ने अपने उद्बोधन में संभाग स्तरीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अधिक से अधिक खिलाड़ियों को भाग लेने का आह्वान करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस प्रतियोगिता कार्यक्रम का सफल संचालन ब्लाँक चेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश बडा, नईमुद्दीन खान, सौरभ कुमार, सुनील नाग, उत्पल कुमार ने किया। कार्यक्रम में एकलव्य आवासीय विद्यालय के प्राचार्य किशुन राम, मदगुरी के प्रभारी प्राचार्य राजेन्द्रबडा, विश्वास तिवारी सुजित जायसवाल अनुज सिंह एवं अभिभावक गण उपस्थित थे।