नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के लिए 72 मंत्रियों की फौज तैयार की है। मोदी कैबिनेट की पहली बैठक आज शाम 5 बजे से है। इस बैठक में या उससे पहले मंत्रियों को मंत्रालय का बंटवारा कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री के लिए अपने तीसरे कार्यकाल के 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 36 राज्यमंत्री शामिल बनाए हैं। 43 मंत्री ऐसे हैं जो कम से कम तीन बार सांसद रह चुके हैं। 39 मंत्री ऐसे हैं जो मोदी सरकार में पहले भी काम कर चुके हैं। 6 मंत्री ऐसे हैं जो मुख्यमंत्री रह चुके हैं।