आशीष कुमार गुप्ता
बतौली- सेदम: सरगुजा जिले के बतौली विकासखंड शिक्षा कार्यालय के वर्षों पुराने भवन खंडहर में तब्दील हो गया है जहां पर विभागीय कामकाज करने हेतु कर्मचारियों सहित अधिकारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।

गौरतलब है कि विकासखंड शिक्षा कार्यालय के इस जर्जर भवन में चार कमरों सहित एक बरामदा वर्तमान में उपलब्ध है लेकिन सभी कक्षा के सीलिंग के प्लास्टर अपने आप ऊपर से गिर रहे हैं भवन की जर्जर अवस्था को लेकर ही ग्राम पंचायत बतौली द्वारा वर्ष भरपूर्व 6:30 लाख की लागत से  सेडनिर्माण कराया गया था  जो हवा के तेज  बहाव में उखड़  के क्षतिग्रस्त वर्ष भर में ही हो गया जिससे विभाग को दोहरी  मार झेलनी पड़ रही है 

बरसात का मौसम आते ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है

विकासखंड शिक्षा कार्यालय को संचालित करने में बरसात के मौसम में  परेशानी का सामना करना पड़ता है छत से पानी का रिसाव होकर  पूरे कक्षा में भर जाता है विभागीय सामान भी क्षतिग्रस्त हो जाता है

इस संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी शरद चंद  मेस्पाल ने बताया कि  शिक्षा विभाग भवन की कमी से जूझ रहा हैं। जिस मामले में उच्च अधिकारियों का अवगत कराया गया है जहां विभागीय कार्य करने हेतु सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!