अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन कर आमनागरिकों मे छोभ उत्पन्न करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं। गांधीनगर पुलिस ने सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर सख़्ती से कार्यवाही की गई।पुलिस टीम द्वारा 03 प्रकरणों मे 03 आरोपियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की गई हैं। साथ ही चौकी रघुनाथपुर पुलिस टीम द्वारा आबकारी एक्ट के तहत अंग्रेजी शराब बेचने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए 01 प्रकरण दर्ज किया गया हैं।
थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा पहले प्रकरण मे भगवानपुर शराब भट्टी के पास रोड़ मे सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (01) एड्रियन राजेंद्र तिग्गा उम्र 29 वर्ष निवासी बासेन थाना बगीचा जिला जशपुर हाल मुकाम पटपरिया मैदानपारा गांधीनगर, दूसरे प्रकरण मे भगवानपुर शराब भट्टी के पास रोड़ मे सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (02) भूपेंद्र भगत उम्र 27 वर्ष निवासी डांडगाँव मनोरा हाल मुकाम पटेलपारा गांधीनगर एवं तीसरे प्रकरण मे भगवानपुर शराब भट्टी के पास रोड़ मे सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी (03) जीवन प्रकाश उम्र 32 वर्ष साकिन सकालो गांधीनगर के विरुद्ध थाना लखनपुर मे धारा 36(च) (1) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया हैं, साथ ही चौकी रघुनाथपुर पुलिस टीम द्वारा दर्रीडीह सिंह ढाबा के सामने 34 (1) (क) आबकारी एक्ट के तहत अंग्रेजी शराब बेचने वाले आरोपी संजय पटेल उम्र 35 वर्ष सुमेरपुर चेंद्रा पुलिस चौकी रघुनाथपुर पर कार्यवाही करते हुए 04 पाव अंग्रेजी शराब 720 एम.एल. कुल किमती लगभग 520/- रुपये जप्त किया गया हैं। पुलिस टीम द्वारा कुल 04 मामले मे कुल 04 आरोपियों कों गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।