अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव के निर्देशानुसार कलेक्टर जिला सरगुजा संजीव झा के मार्गदर्शन में शहरी क्षेत्र अंबिकापुर नगर निगम में 6 दिसंबर 2021 को सघन कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 6 दिसम्बर को संध्या 6ः00 बजे तक 12 हजार लोगों का टीकाकरण किया गया। अभियान में टीकाकरण टीम के द्वारा दुकान, चौपाल तथा घर-घर दस्तक देकर कोरोना टीका लगाया गया। जिन लोगों के कोरोना टीका छूटा हुआ था उन्हें घर जाकर नर्सिंग स्टूडेंट, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं नगर निगम के राजस्व अधिकारियों की टीम के संयुक्त प्रयास से टीकाकरण किया गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार नगर निगम के सभी 48 वार्ड में दो-दो टीमें भेजी गई थी। कुल 48 वार्ड में 96 टीम डोर भ्रमण कर रही थी। प्रत्येक टीम में स्टाफ नर्स, डाटा एंट्री ऑपरेटर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं राजस्व निरीक्षक सम्मिलित थे। इस पूरे कार्यक्रम को इस पूरे कार्यक्रम को सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए नवापारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को नोडल केंद्र बनाया गया था, जहां से टीका का वितरण एवं रिपोर्टिंग फॉर्मेट वितरित किए गए थे।ज्ञातव्य है कि इस तरह का सघन कोरोना टीकाकरण का कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा तीसरी लहर के बचाव के लिए आयोजित किया गया था। शहरी क्षेत्र अंबिकापुर नगर निगम में सबसे ज्यादा कोरोना के केस पाए गए थे एवं सबसे ज्यादा बाहर से आने-जाने वाले लोगों की संख्या शहरी क्षेत्र अंबिकापुर से ही है। इसलिए जिला प्रशासन द्वारा सबसे पहले फोकस नगर निगम क्षेत्र अंबिकापुर में ही किया जा रहा है।कार्यक्रम के दौरान फील्ड में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएस सिसोदिया, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी-अधिकारी मौजूद थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!