सोनार समाज के हर सदस्यों के घर कम से कम पांच पौधा लगाया जाएगा
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर सोनार समाज की ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष सुरेश सोनी के नेतृत्व में रोजाना नई उंचाईयों को छू रही है। ब्लॉक अध्यक्ष ने अपने विचारों और समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों के सहयोग से नए-नए योजनाओं के माध्यम से समाज का नाम रौशन कर रहे हैं।अब सोनार समाज ने अपने समाज को पूर्ण साक्षर बनाने का बीड़ा उठाया है।
राजपुर सोनार समाज विगत कई पीढ़ियों से संगठित रुप से संचालित हो रहा है और उसी को आगे बढ़ाते हुए विगत तीन वर्षों से सुरेश सोनी ने अपने नई कार्यकारिणी के सहयोग से कई जन हितकारी योजनाएं लागू कर समाज का उत्थान करते आ रहे हैं। समाज के द्वारा कन्या विवाह योजना, बुजुर्गों के लिए अनुग्रह राशी, हर सप्ताह लक्ष्मी नरायण मंदिर में भंडारे का आयोजन, शासकीय स्कूलों में बच्चों के लिए जूता व पुस्तकें देना का कार्य, गर्मी के समय ठंढे पानी का प्याऊ संचालित करना, पक्षियों के लिए घोसला व दाना पानी की व्यवस्था करना इन योजनाओं के आलवा अब आज के मासिक बैठक के दौरान दो योजनाओं को लागू करने का फैसला सर्व सहमति से लिया गया है जिसमें पहला है इस वर्ष जिस तरह से सरगुजा संभाग में पहली बार इस गर्मी में पारा 41 से 43 डिग्री के पार पहुंच गया है जिसे ध्यान में रखते हुए समाज के हर सदस्यों के घर कम से कम पांच पौधा लगाया जाएगा जिससे पर्यावरण को संतुलित करने का प्रयास कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और दूसरा आज के आधुनिक युग में लोगों को साक्षर होना बेहद जरुरी है अगर जिस समाज में लोग साक्षर नही हैं वह समाज आधुनिक काल में पिछड़ा हुआ रह जा रहा है जिससे समाज में कई कुरितियां व ठगी के शिकार होकर लोग बेवजह परेशानी में पड़ जा रहे हैं जिसे देख समाज ने सभी लोगों को साक्षर करने का बीड़ा उठाया है। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश ने कहा कि जब तक हम अपने समाज को पूर्ण साक्षर नही लेते तब तक दूसरों को हम साक्षर करने का उदाहरण नही दे सकते इसलिए हम पहले अपने समाज को पूर्ण साक्षर बनाना हमारा पहला लक्ष्य है इस लिए आज समाज के ऐसे लोगों को चिन्हांकित कर सभी को स्लेट व पेंसिल देकर पूर्ण साक्षर बनाने का बीड़ा उठाया गया है इस प्रयास से दूसरे समाज को प्रेरणा देने का कार्य किया गया है।
बैठक के दौरान संरक्षक नंदलाल सोनी, बिहारी सोनी, उपाध्यक्ष रामआशीष सोनी, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी, सह सचिव रंजीत सोनी, युवा ब्लॉक अध्यक्ष संतोष सोनी, अनिल सोनी, रविशंकर सोनी, बंधू सोनी, संतोष सोनी आरटीओ, सुनील सोनी, कन्हाई सोनी, सचिन सोनी, अजीत सोनी, शंकर सोनी खुटनपारा, शंकर सोनी महुआपारा, प्रमोद सोनी,श्याम लाल सोनी आदि सोनार समाज के लोग उपस्थित थे।