पेंड्रा। तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार युवक को रौंद दिया हैं । हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं चालक मौके से फरार हो गया। हादसा इतना भयानक था कि युवक का शव सड़क में ही चिपक गया। हादसे की वजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया है। मौके पर पहुंची 112 और पुलिस की टीम पहुंची हैं। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश हैं।
जानकारी के अनुसार गौरेला थाना क्षेत्र के गिरवर गांव में युवक सुबह घर से साइकिल में सवार होकर निकला था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार युवक को रौंदकर फरार हो गया है इस हादसे ने युवक की मौके पर मौत हो गई है।मृतक युवक गिरवर गांव का बताया जा रहा।