{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

गरियाबंद। जिले के छुरा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 30 नग अवैध हीरा जैसे चमकीला पदार्थ के साथ तीन तस्करों को गिरफ़्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि तस्कर ओड़िसा राज्य की ओर से आ रहे थे। तभी सूचना पर ग्राम मोंगरा में घेरा बंदी कर तस्करों को पकड़ा है। पकड़े गए तस्कर चंद्रशेखर ठाकुर, आंनद राम ,सदाराम छुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले है, जो अवैध रूप से हीरा तस्करी कर रहे थे। जप्त हीरे की कीमत 1 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है। छुरा थाना में नया कानून लागू होते ही यह पहली बड़ी कार्यवाही है ।

तीन संदिग्ध व्यक्ति दो अलग-अलग मोटरसाइकिल में अपने पास बहुमूल्य हीरा रखकर ग्राम पटपरपाली से चरौदा की ओर निकले है। हीरा की अवैध रूप से परिवहन की सूचना तस्दीक पर एवं स्टाफ के घटना स्थल रवाना हुआ। जो ग्राम कंदागड़ी मोड़ पहुंच कर नाकाबंदी किया गया, कुछ देर के बाद मोटर साइकिल टीवीएस एवं मोटर साइकिल डीलक्स दो अलग अलग मोटर साइकिल में तीन व्यक्ति आ रहे थे, जिसे पुलिस द्वारा रोक कर पूछताछ करते हुए तीनों संदेही आरोपी का तलाशी लेने पर संदेही चंद्रशेखर ठाकुर के कब्जे से 30 नग छोटे-बड़े चमकीले बहुमूल्य खनिज पदार्थ हीरा मिला। जिसे समक्ष गवाहन की उपस्थित में कब्जा पुलिस लिया गया।आरोपियों 21(4) माइनिंग एक्ट का पाए जाने से थाना छुरा में आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!