नई दिल्ली: गुजरात के सूरत में कई दिनों से हो रही भारी बारिश के बीच शनिवार (6 जुलाई) को सचिन इलाके में एक बहुमंजिला इमारत ढह गई. अब तक इस हादसे में तीन लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है. वहीं, 12 लोगों के 12 घंटे से ज्यादा समय से मलबे में फंसे रहने की आशंका है. सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने कहा कि बिल्डिंग गिरने के तुरंत बाद एक महिला को बचा लिया गया, जबकि तीन अन्य के शव रात तक बाहर निकाल लिए गए. यह हादसा शनिवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ. बिल्डिंग में रहने वाले कई लोग मलबे में फंसे हुए हैं.

घटना के तुरंत बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. पुलिस ने कहा कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और अग्निशमन विभाग बचाव अभियान चला रहे हैं. रविवार को पुलिस के मुताबिक, मलबे के नीचे से अब तक 3 शव निकाले जा चुके हैं, जबकि 6 से 7 लोग अभी भी फंसे हुए हैं. बचाव अभियान की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंचे सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने पुष्टि की कि बचाव प्रयासों की शुरुआत में फंसे हुए लोगों की आवाजें सुनी गईं.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!