अम्बिकापुर: कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मंगलवार को यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभागीय कार्यो एवं विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सहकारी समितियों में समर्थन मूल्य में धान बेचने आने वाले किसानों को गोठानों में निर्मित वर्मी खाद के उपयोग से फसल उत्पादन की जानकारी देकर उपयोग करने प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।


कलेक्टर ने समर्थन मूल्य में धान खरीदी की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी उपार्जन केंद्रों में किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखें। उपार्जन केन्द्र में कोविड टीकाकरण के लिए मेडिकल की टीम भी तैनात रहे। उन्होंने उपार्जन केंद्रों से धान के उठाव में तेजी लाने के लिए पंजीकृत मिलरों को डीओ जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपार्जन केंद्रों से प्रतिदिन रात्रि में धान का उठाव कराएं। कलेक्टर ने कोविड टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि अब तक दूसरे डोज के लिए छूटे हुये लोगों को चिन्हांकित कर घर-घर जाकर टीकाकरण करें। पहला डोज लगभग 97 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसे शत-प्रतिशत पूरा करें।

कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए सभी गोठानों को सक्रिय रखते हुए लगातार गोबर खरीदी करने तथा सैम्पल प्राप्त होने के बाद वर्मी खाद की छनाई और पैकिंग कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी आदर्श गोठानों में कम से कम 5 आजीविकामूलक गतिविधियों का हर हाल में संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वनाधिकार मान्यता पत्र के तहत प्राप्त भूमि को अन्य व्यक्तियों को बिक्री करने के मामले में कलेक्टर ने संबंधित को नोटिस तामील कर जिला स्तरीय बैठक में उपस्थित कराने तथा समिति के निर्णय अनुसार वनाधिकार पत्र निरस्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री विनय कुमार लंगेह, अपर कलेक्टर ए.एल. ध्रुव, तनुजा सलाम सहित एस.डी.एम., तहसीलदार, जनपद सी.ई.ओ. एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!