अम्बिकापुर: 1 दिसम्बर से शुरू हुए समर्थन मूल्य में धान खरीदी जिले में लागातर सुव्यवस्थि रूप से जारी है। विगत 5 दिन में जिले के 2378 किसानों से 21 करोड़ 94 लाख रुपये के 11 हजार 290 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। पहली बार समय पर धान का उठाव भी शुरु हो गया है जिससे उपार्जन केन्द्रों में धान जाम होने की समस्या नहीं रहेगी।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 दिसम्बर से 6 दिसम्बर तक 93526 किंवटल मोटा धान तथा 19379 किंवटल पतला धान की खरीदी हुई है। कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार उपार्जन केन्द्रों से मिलरों के द्वारा धान का उठाव रात्रि में किया जा रहा है। अब तक 6 उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव के लिए 16 डीओ जारी किया गया है, जिससे करीब 3920 कि्ंवटल धान का उठाव होगा।