आशीष कुमार गुप्ता
बतौली- सेदम: सरगुजा के सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में राजस्व की टीम द्वारा लगातार अवैध अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं इसी संबंध में विकासखंड बतौली अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवपुर में शासकीय भूमि में वर्षों से काबिज घर बना कर रह रहे तीन ग्रामीणों के घर को राजस्व की टीम द्वारा जेसीबी से ढहा दिया गया।इस दौरान  सीतापुर अनुविभागीय अधिकारी रवि राही , बतौली तहसीलदार तारा सिदार, अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे जिन्हें पुलिस विभाग के एसडीओपी राजेंद्र  मंडावी भी अपनी टीम के साथ अतिक्रमण हटाने राजस्व टीम का सहयोग किये।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत शिवपुर में एकलव्य विद्यालय का निर्माण किया गया है जहां पर डेढ़ एकड़ शासकीय भूमि पर  गाँव के ही ग्रामीणों द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया था  जो  कई वर्षों से घर बना कर रह  रहे थे जिसकी शिकायत सीतापुर अनुविभागीय अधिकारी के पास ग्राम के  ग्रामीण जनों द्वारा किया गया था  अवैध अतिक्रमण से शासकीय भूमि पर एकलव्य विद्यालय  के बाउंड्री वॉल निर्माण करने के दौरान व्यवधान उत्पन्न हो रहा था जिस कारण ग्राम पंचायत शिवपुर वासियो के मांग पर  अवैध अतिक्रमण हटाया गया।

ग्राम पंचायत शिवपुर के  शासकीय भूमि में अवैध अतिक्रमण ग्रामीण जयनाथ पिता  भदुवा,  विगन राम/ दिलसाय, हेमलता पिता जगमोहन  द्वारा कई वर्षों से घर बनाकर अपने परिवार सहित जीवन बसर किया जा रहा था जिन्हें आज पूर्व सूचना के बतौली थाने में अतिक्रमण के संबंध में कागजात दिखाने बुलाया गया था जिन्हें बतौली पुलिस द्वारा अनुविभागीय अधिकारी के पास पेश कर धारा 248 अवैध अतिक्रमण के तहत जेल भेज दिया गया जो चर्चा के विषय बना हुआ है
  
अवैध अतिक्रमण खाली कराने पहुंची राजस्व और पुलिस टीम को मशक्कत करना पड़ा

वर्षों से काबिज जय नाथ, हेमलता, विगन राम के परिजन  परिवार सहित अनुविभागीय अधिकारी के पास घर नहीं तोड़ने की बात कहते रह गए और बरसात कभी हवाला दिया गया है जो न्याय की मांग पर अड़े रहे परिजनों के द्वारा ग्राम पंचायत शिवपुर मे शासकीय भूमि में काबिज अन्य ग्रामीण जनों को भी कब्जा मुक्त करने की बात कहते रहे लेकिन राजस्व टीम द्वारा कुछ भी नहीं सुना गया और अपने टीम के साथ तीनों घर से एक-एक कर सामान बाहर रख ग्राम पंचायत के शासकीय भवन में रहने का इंतजाम किया गया है

कांग्रेस शासन काल के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत भी मौके पर पहुंचे और पीड़ितों का हाल-चाल जाना

अवैध अतिक्रमण हटाने की जानकारी मिलने पर पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच गए जिन्हें देख पीड़ितों द्वारा न्याय की मांग पर अड़े रहे ।पीड़ित परिजन द्वारा एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप राजस्व से टीम पर लगाया गया जिस पर पूर्व खाद मंत्री द्वारा अनुविभागीय अधिकारी से चर्चा किया गया और कहा गया कि   ग्रामीण जनों पर एक तरफा कार्रवाई नहीं किया जाए जो  न्याय संगत हो वही करें बेकार के ग्रामीण जनों को परेशान नहीं किया जाए और जो अन्य कब्जाधारी हैं उन्हें   भी शासकीय भूमि से हटाया जाए। पीड़ित परिवार द्वारा घर नहीं तोड़ने की बात पूर्व खाद्य मंत्री से कही गई तो पूर्व खाद्य मंत्री ने कहा कि हमारा सरकार नहीं है हम क्या करें जो प्रशासन की टीम कर रही है उन्हें करने दें।

इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी रवि राही ने बताया कि  एकलव्य विद्यालय के निर्माण में डेढ़ एकड़ शासकीय भूमि पर तीन ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जा किया गया था शासकीय भूमि में अवैध अतिक्रमण से विद्यालय के बाउंड्री वॉल निर्माण में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाया गया और परिवार को शासकीय भूमि में ठहरने का इंतजाम किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!