अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन विश्वास’ के तहत यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने दोपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाने, मोबाइल फोन से बात करने, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने और असंवैधानिक पार्किंग के मामलों में कार्रवाई की। कुल 153 प्रकरण दर्ज कर 120150 रुपये का समन शुल्क वसूला गया है।
बीते देर शाम, राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की देखरेख में शहर के 6 प्रमुख पॉइंट्स पर 60 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम तैनात की गई।पुलिस टीम बनारस चौक, नया बस स्टैंड तिराहा, लरंग साय चौक, बिलासपुर चौक, भारत माता चौक और आकाशवाणी चौक पर शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए की गई है।”
153 प्रकरण दर्ज कर 120150 रुपये का समन शुल्क वसूला गया
दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर 32 वाहन चालकों से 9600 रुपये, मोबाइल फोन से बात करने पर 14 चालकों से 4200 रुपये, तीन सवारी वाले दोपहिया वाहनों के मामलों में 6 चालकों से 3000 रुपये, असंवैधानिक पार्किंग पर 5 चालकों से 1500 रुपये, और बिना सीट बेल्ट के चलाने पर 3 चालकों से 1500 रुपये वसूला गया। अन्य यातायात नियम उल्लंघनों के मामलों में 10 प्रकरण दर्ज कर 10400 रुपये का समन शुल्क वसूला गया।”