सोनार समाज ने मुक्ताजंलि योजना की शुरुआत
सोनार समाज ने अभिषेक गुप्ता को दी श्रद्धांजलि
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर सोनार समाज की मासिक बैठक सोनार समाज की महुआपारा भवन में आयोजित की गई। सर्व प्रथम भगवान श्रीराम के जयकारे लगाते हुए पूजा अर्चना की। मासिक बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया। सोनार समाज में निधन होने पर अंतिम संस्कार का खर्च सोनार समाज के पदाधिकारी उठाएंगे, सोनार समाज ने अभिषेक गुप्ता को श्रद्धांजलि दी।
बैठक में सर्व समिति से मुक्तांजलि योजना की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया। सोनार समाज मे किसी के यहां निधन होने पर अंतिम संस्कार का खर्च सोनार समाज के पदाधिकारी उठाएंगे। साथ ही समाज मे चल रहे है तमाम योजनाओं की लाभ तभी मिलेगा जब वे समाज के पदाधिकारीगण समाज की मुख्यधारा से जुड़े रहेंगे और सक्रिय रहेंगे। सोनार समाज की बैठक प्रत्येक माह आयोजित की जाति है। बैठक में उनकी उपस्थिति 50 प्रतिशत रहेगा तभी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का चयन होगा,सोनार समाज में 75 प्रतिशत सक्रिय रहेंगे तभी 50 प्रतिष्ठत उपस्थित वाले लोग ही मतदाता बन पाएंगे। एक सप्ताह पूर्व कुसमी मार्ग बूढ़ाबगीचा निवासी व्यवसायी अभिषेक गुप्ता की दुर्घटना में मौत हो गई थी। सोनार समाज ने दो मीटर मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सोनार समाज की बैठक में समाज के उपाध्यक्ष रामआशीष सोनी के दादा बनने पर समाज के लोंगो ने पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी। सोनार समाज में जुड़ने के लिए तीन लोंगो ने आवेदन पत्र प्रस्तुत किया है।
इस दौरान सोनार समाज के अध्यक्ष सुरेश सोनी, उपाध्यक्ष रामआशीष सोनी, विकास सोनी, नन्दलाल सोनी, लक्ष्मण सोनी, अनिल सोनी, रविशंकर सोनी, ओमप्रकाश सोनी पानी टंकी, शिव सोनी, संतोष सोनी खुठनपारा, संतोष सोनी बूढ़ाबगीचा, संजय सोनी, श्याम बिहारी सोनी, सुनील सोनी, शंकर सोनी, बंधू सोनी, सूर्यकांत सोनी, अमित सोनी, बाबू सोनी आदि सोनार समाज के लोग उपस्थित थे।