![PicsArt_12-08-07.41.20.jpg](https://i0.wp.com/www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2021/12/PicsArt_12-08-07.41.20.jpg?resize=660%2C463&ssl=1)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/09/picsart_24-09-20_19-08-15-8592398878365034725175-636x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/12/picsart_24-12-03_19-10-56-9684920973869211968685-1024x883.jpg)
शासन की योजनाओं का किसानों को मिले लाभ: श्री पटेल
बलरामपुर: छत्तीसगढ़ शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल एवं सदस्य पवन पटेल, दुखवा पटेल, हरि पटेल एवं अनुराग पटेल द्वारा आज संयुक्त जिला कार्यालय भवन बलरामपुर के सभाकक्ष में उद्यानिकी विभाग की समीक्षा बैठक ली। समीक्षा बैठक में शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष ने शासन के मंशानुसार उद्यानिकी विभाग में संचालित योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने एवं विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिये।शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने उद्यान विभाग में संचालित समस्त योजनाओं का बिंदुवार जानकारी ली। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित शासन की समस्त योजना का क्रियान्वयन करने लघु एवं सीमान्त कृषकों को प्राथमिकता से लाभान्वित करने हेतु निर्देश दिये। जिले में संचालित महिला स्व-सहायत समूहों का सर्वे कर विभागीय योजना से लाभान्वित करने को कहा। उन्होंने मैदानी अमलों को प्रत्येक गांव का दौरा करने एवं किसानों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की जानकारी पहुंचाने को कहा जिससे प्रत्येक कृषक शासन की योजनाओं का लाभ ले सके। समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने वाल 02 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश सहायक संचालक उद्यान को दिए।बैठक में सहायक संचालक उद्यान पतराम सिंह, सहित उद्यान विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।