गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिवनी बदरोड़ी पंचायत में रविवार सुबह घटी एक भयानक घटना ने गांव में भय और शोक का माहौल पैदा कर दिया। घासीराम (45 वर्ष), संतलाल (40 वर्ष), छाबलाल (28 वर्ष) और अन्य ग्रामीण हरियाली अमावस्या के अवसर पर तेंदू की टहनी लेने के लिए कोकड़ा टोला बदरोड़ी के जंगलों की ओर गए थे। तभी, उनका सामना एक जंगली भालू से हो गया, जो अपने बच्चे के साथ घूम रही थी।
अचानक हुए आमने-सामने की स्थिति में भालू ने हमला कर दिया और तीन लोगों को दौड़ाकर काटा और नोच डाला। हमले से कुछ ग्रामीण भागने में सफल रहे और अपनी जान बचाई। इस हमले में घासीराम की एक आंख पूरी तरह से खराब हो गई है और संतलाल के सिर पर गहरी चोटें आई हैं। छाबलाल ने भालू से संघर्ष करते हुए अपनी जान गंवा दी।
घायलों को तुरंत 108 संजीवनी एक्सप्रेस के माध्यम से सीएचसी मरवाही लाया गया, जहां उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाद में, बेहतर इलाज के लिए उन्हें मेडिकल कॉलेज CIMS बिलासपुर भेज दिया गया।
इस घटना ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है और ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है। प्रशासन द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई है और मामले की जांच जारी है।