बलरामपुर::आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आमजनों में देश भक्ति की भावना विकसित करने तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में वृद्धि के उद्देश्य से 09 से 15 अगस्त 2024 तक ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग मंत्री श्री रामविचार नेताम के नेतृत्व में जिला मुख्यालय बलरामपुर में वृहद तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। तिरंगा रैली जिला अस्पताल चौक से प्रारंभ होकर पुराना बस स्टैण्ड में समाप्त हुई। रैली में मंत्री श्री नेताम सहित स्कूली बच्चे, जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में आमनागरिक सम्मिलित होकर देशभक्ति के नारों के साथ जिले के सभी नागरिकों से अपने-अपने घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आह्वान किया। बड़ी संख्या में लोगों ने तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति का प्रदर्शन किया। मंत्री श्री नेताम ने इस दौरान आमनागरिकों को तिरंगे झण्डे का वितरण कर घरों में सम्मान और नियम के साथ भारतीय झण्डा फहराने की अपील की।
इस दौरान जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष भानुप्रकाश दीक्षित, गणमान्य नागरिक ओमप्रकाश जायसवाल, दीनानाथ यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित श्रीवास्तव, सीईओ जनपद रणवीर साय सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं व आमजन उपस्थित रहे।