नई दिल्ली: देश में सरकारों को पेट्रोलियम पदार्थों के बाद शराब से सबसे ज्यादा रेवेन्यू मिलता है, जिसकी वजह है कि हर साल हजारों करोड़ रुपये की शराब बिकती है. हालांकि इसके हानिकारक प्रभाव को देखते हुए बिहार, गुजरात जैसे कुछ राज्यों में तो शराबबंदी भी की गई है. इसके बावजूद इन राज्यों में लोग अवैध सप्लाई के जरिए पहुंची शराब का सेवन कर रहे हैं. ऐसे में लोगों के मन में अक्सर ऐसे सवाल उठते है कि 140 करोड़ की आबादी वाले देश में किस राज्य के लोग शराब खरीदने पर सबसे ज्यादा पैसा खर्च कर रहे हैं.
आइए एक लिस्ट के जरिए जानते है कि शराब पर सबसे ज्यादा पैसा खर्च किस राज्य में किया जा रहा है.
वित्त मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त रिसर्च इंस्टीट्यूट, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी (एनआईपीएफपी) ने एक स्टडी की है. इसमें बताया गया है कि वर्तमान में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना वो दो राज्य हैं, जहां देश के किसी भी राज्य की तुलना में लोग शराब पर सबसे ज्यादा पैसा खर्च करते हैं. NSSO के डाटा के मुताबिक, 2011-12 में भी आंध्र प्रदेश 620 रुपये के साथ शराब पर सबसे ज्यादा खर्च करने वाले राज्यों में पहले स्थान पर था. ‘सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी’ (CMIE) के उपभोक्ता पिरामिड घरेलू सर्वे (एचपीएचएस) के अनुसार, तेलंगाना में शराब पर सबसे ज्यादा खर्च किया जाता है, जहां एक परिवार औसतन 1623 रुपये प्रति वर्ष खर्च करता है. इसके विपरीत, उत्तर प्रदेश में सबसे कम खर्च होता है, जहां क्रमशः 75 रुपये और 49 रुपये खर्च किए जाते हैं.
शराब पर सबसे ज्यादा खर्च करने वाले राज्य
राज्य शराब पर खर्च (₹) – 2022-23
तेलंगाना। 1623
आंध्र प्रदेश। 1306
पंजाब 1245
छत्तीसगढ़ 1227
ओडिशा 1156
तमिलनाडु 841
हरियाणा 812
झारखंड 624
गोवा। 445
केरल 379
शराब पर सबसे कम खर्च करने वाले राज्य :-
राज्य। शराब पर खर्च (₹) – 2022-23
1.उत्तर प्रदेश। 49
2.राजस्थान। 140
3. त्रिपुरा। 148
4. मध्य प्रदेश। 197
5. असम। 198