स्वास्थ्य को लेकर पहाड़ी कोरवाओं को किया जा रहा जागरूक

बलरामपुर: जिले में कलेक्टर  रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों के लोगों को लाभ दिलाने हेतु प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत् शिविर का आयोजन कर उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे-प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत, नलजल, शिक्षा, बिजली, कृषि, सड़क, आधार पंजीयन इत्यादि में शामिल कर विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत गोविन्दपुर, राजपुर के ग्राम पंचायत अलखडीहा, शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत घुघरीखुर्द एवं कुसमी के ग्राम पंचायत कन्दरी में प्रधानमंत्री जनमन अतंर्गत आईईसी कैंपेन उन्मुखीकरण सह शिविर आयोजित किया गया।

विकासखंड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत घुघरीखुर्द में आयोजित शिविर में सामरी विधायक  उद्धेश्वरी पैकरा, जनपद अध्यक्ष  शिवशंकर सिंह मरावी, जनपद उपाध्यक्ष  राजेश अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। शिविर में बड़ी संख्या में विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोग शामिल हुए। इस दौरान सामरी विधायक  उद्धेश्वरी पैकरा ने शिविर में उपस्थित सभी लोगों को बाल विवाह जिला मुक्त बनाने का शपथ दिलाया।

शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा शासन के जनकल्याणकारी एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टॉल लगाया गया था। साथ ही उपस्थित अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की जानकारी भी दी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य कैंप का भी आयोजन किया। जिसमें पीव्हीटीजी परिवार के सदस्यों का बीपी, शुगर, सिकल सेल, खून जांच सहित अन्य जांच कर निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती माताओं एवं बच्चों के पोषण का ध्यान में रखते हुए पौष्टिक आहार के रूप में दाल का वितरण तथा उनके स्वास्थ्य के देखभाल के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही ग्राम पंचायत अलखडीहा, घुघरीखुर्द व कंदरी में आयोजित शिविर में भी विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित शिविरों में जनप्रतिनिधियों द्वारा पीएम जनमन अंतर्गत पीव्हीटीजी हितग्राहियों को सामग्री वितरण भी किया गया। जिसमें 116 हितग्राहियों को सिकल सेल कार्ड, 08 हितग्राहियों को अधारकार्ड, 90 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 07 हितग्राहियों को पीएम किसान सम्मान निधि, 14 हितग्राहियों को पीएम जनधन योजना, 01 हितग्राही को पेंशन, 11 हितग्राहियों को पीएम सुरक्षा बीमा योजना, 50 हितग्राहियों का राशनकार्ड, 02 हितग्राहियों को पीएम मातृ वंदन योजना, 01 हितग्राही को मनरेगा जॉब कार्ड, 01 हितग्राही को वनभूमि सुधार कार्य स्वीकृत तथा 05 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया गया। इस प्रकार उक्त शिविरों में लगभग 296 पीवीटीजी हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर संबंधित क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!