[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

अंबिकापुर। प्रदेश सरकार द्वारा अधिकतम समर्थन मूल्य पर  धान खरीदी का असर दिखने लगा है सरगुजा जिले की बात करें तो इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में 25000 टन ज्यादा धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि करीब 20% की वृद्धि रकबे में हुई है साथ ही किसानों के पंजीयन में भी 28 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

जिसे देखते हुए तीन धान खरीदी केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है साथ ही सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा खुद लगातार धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं और वहां पर मौजूद किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान भी कर रहे हैं किसान भी जिले के मुखिया को अपने पास पाकर काफी खुश महसूस कर रहे हैं प्रदेश सरकार की इस पहल से किसानों के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती है किसान हर्षोल्लास के साथ धान खरीदी केंद्र आकर अपना धान बेच रहे हैं इसे देख लगता है कि अब धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में धान की पैदावार और बढ़ गई है ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!