नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आम आदमी पार्टी (आप) से ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान के घर सोमवार सुबह कई घंटे की छापेमारी और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की टीम अमानतुल्लाह खान को साथ लेकर दफ्तर के लिए निकली है
इससे पहले ईडी की टीम सोमवार की सुबह छह बजे आप विधायक के घर पहुंची थी। इस दौरान अमानतुल्लाह खान ने ईडी को काफी देर तक घर में दाखिल नहीं होने दिया। इसे लेकर आप नेता और ईडी के अधिकारियों के बीच काफी बहस हुई।