अंबिकापुर: सरगुजा जिले के सिलसिला गांव में स्थित मां कुदरगढ़ी एलुमिना प्लांट में पिछले रविवार को हुए औद्योगिक हादसे के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हादसे की जांच और मुआवजा वितरण के आदेश दिए। इसी के तहत, गुरुवार को प्रशासनिक टीम ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और मुआवजा राशि प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
प्रशासन की दो टीमें मृतकों के गांवों में पहुंची और उनके परिजनों को मुआवजा राशि के चेक सौंपने का कार्य किया। मृतक करणवीर मांझी के पिता कारू मांझी को फतेहपुर (बिहार) के सरपंच और थाना प्रभारी की उपस्थिति में 15 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। इसी प्रकार, मृतक प्रिंस राजपूत के पिता धनराज सिंह राजपूत को भी मंडला जिले के बिछिया गांव में 15 लाख रुपये का मुआवजा चेक सौंपा गया।
प्रशासन ने अन्य मृतकों के परिजनों से भी जल्द मुलाकात कर मुआवजा प्रदान करने का आश्वासन दिया है। मुआवजा वितरण की यह प्रक्रिया मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है।