कोरिया: कोरिया जिले में कोलाहल अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर जिले के विभिन्न थानों ने डीजे और वाहन जब्त किए हैं। 6 से 10 सितंबर 2024 तक हुई कार्रवाई में लगभग 32 लाख 34 हजार रुपये के डीजे साउंड सिस्टम और वाहनों को जब्त किया गया है। जब्त किए गए सामान में हाई-फाई साउंड सिस्टम, जनरेटर, पिकअप वाहन आदि शामिल हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 6 सितम्बर 2024 की रात 12:30 बजे  पुलिस चौकी पोड़ी बचरा के निकट मुख्य मार्ग पर अरविंद कुमार, पिता प्रेम सागर साहू, उम्र 25 वर्ष, निवासी पोड़ी बांधपारा द्वारा पिकअप वाहन में डीजे लोड कर तीव्र ध्वनि में गाने बजाए जा रहे थे। जिससे पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन सहित डीजे उपकरण (2 नग टॉप बॉक्स, 8 नग बेस बॉक्स, एक जनरेटर, एक मिक्सर, एक ट्यूटर) कुल कीमती 10 लाख 34 हजार जब्त कर  कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

वही 9 सितम्बर 2024 को थाना चरचा में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रकया में कुछ लोग अत्यधिक ध्वनि में डीजे बजा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने अवधेश कुमार से पूछताछ की। जब उसने वैध अनुज्ञप्ति प्रस्तुत नहीं की, तो पुलिस ने डीजे एवं वाहन कुल कीमती 09 लाख रूपये को जब्त की है।थाना सोनहत में भी बिना अनुमति के डीजे बजाने वाले सरोज कुमार राजवाड़े, पिता मनीलाल राजवाड़े, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम घुघरा हर्रापारा को कटगोड़ी मेन चौक पर वाहन में डीजे साउंड सिस्टम बजाते हुए पकड़ा गया। जिससे वैध अनुमति प्रस्तुत न करने पर, पुलिस ने कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की और 4 नग बेस, 3 नग टॉप, 6 नग हाईस, 1 नग जनरेटर, 1 नग एन लैप, 1 नग जायफर, 1 नग डिस्ट्रीब्यूटर, 1 नग रास ओवर, 1 नग साउंड मिक्सर, 1 नग बोर्ड, 1 नग ट्रस्ट, 4 सेट बेल्ट क्लिप, कनेक्शन वायर एवं पिकअप वाहन को जब्त किए।

थाना पटना क्षेत्र में  10 सितम्बर 2024 की शाम को ग्राम बासन सरभोका में बिना वैध अनुज्ञप्ति के तीव्र ध्वनि में डीजे साउंड सिस्टम बजाने पर पुलिस ने 4 नग बेस, 4 नग टॉप, 3 नग पार लाइट, 1 नग एम्प्लीफायर, 1 नग जनरेटर एवं पिकअप वाहन कुल कीमती 7 लाख को जब्त कर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।इसके अतिरिक्त, सोनहत क्षेत्र में मालवाहक वाहनों में सवारी ढोने वाले दो चालकों के खिलाफ भी मोटर वाहन अधिनियम के तहत 5000 रुपये का समन शुल्क वसूला गया।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व, कलेक्टर एवं एसपी कोरिया के निर्देशानुसार जिले के सभी थानों में तहसीलदार एवं थाना प्रभारियों द्वारा शांति समिति की बैठकें आयोजित की गई थीं, जिसमे DJ एवं टेंट हॉउस संचालको के साथ-साथ आयोजक समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना और किसी भी अप्रिय घटना को रोकना था। बैठकों में वाहन-माउंटेड डीजे पर सख्त कार्रवाई और यातायात नियमों के पालन के साथ-साथ बिना अनुमति रैलियों पर रोक के विषय में भी जानकारी भी दी गई थी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!