कोरिया: छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर एआईजी ट्रैफिक संजय शर्मा ने सोमवार को कोरिया जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जमद्वारी घाट शिव मंदिर के पास नदी पर बने पुल और खरवत चौक जैसे दुर्घटना संभावित स्थलों पर ध्यान दिया और वहां अभियांत्रिकी सुधार की आवश्यकता बताई।

श्री शर्मा ने पहाड़ी से गिरने वाले पत्थरों को रोकने के लिए सड़क किनारे मजबूत कांक्रीट दीवार बनाने और झुके हुए पेड़ों की कटाई के निर्देश दिए। साथ ही शिव मंदिर के पास पुल पर एक और लेयर डामर लगाने की बात कही। खरवत चौक को पिछले तीन वर्षों में हुई दुर्घटनाओं के आधार पर ‘ब्लैक स्पॉट’ घोषित किया गया। इस क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाने, साइन बोर्ड लगाने, कैट आई और हाई मास्क लाइट्स लगाने के निर्देश दिए गए।

सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से श्री शर्मा ने आसपास के गांवों और शैक्षणिक संस्थानों में यातायात जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया। उन्होंने यातायात नियमों के कड़ाई से पालन करवाने हेतु प्रवर्तन कार्यवाही बढ़ाने की भी बात कही। निरीक्षण के दौरान उप पुलिस अधीक्षक श्याम मधुकर ने ट्रामा सेंटर और इंटरसेप्टर वाहन की कमी की ओर ध्यान आकर्षित किया, जिसके समाधान के लिए श्री शर्मा ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान कई अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे, और इस निरीक्षण से क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर सकारात्मक कदम उठाए जाने की उम्मीद बढ़ी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!