अम्बिकेश गुप्ता
कुसमी। छत्तीसगढ़ में ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’’ के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा हैं. जो अभियान ‘‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता’’ विषय पर केंद्रित हैं. जिसमें स्वच्छता को समाज के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी मानते हुए इसे उनके स्वभाव और संस्कार का हिस्सा बनाने का प्रयास किया जा रहा हैं. प्रदेश भर के साथ- साथ कुसमी नगर पंचायत में भी यह अभियान सफलता पूर्वक आयोजीत किया जा रहा हैं।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत गुरुवार को नगर पंचायत कुसमी द्वारा हाई स्कुल खेल मैदान में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौड़ में एकलव्य आवासीय विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया. जिसकी शुरुआत नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन राम, एसडीएम करुण डहरिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अरविन्द विश्वकर्मा सहित जनप्रतिनिधियों व प्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर की। जहाँ स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुवें मैराथन दौड़ हाईस्कुल खेल मैदान से शुरू होकर शिव चौक होते हुए बस स्टैण्ड पहुंच कर वापिस राउंड लगाते हुवें हाई स्कुल खेल ग्राउंड में समाप्त हुई. मैराथन दौड़ के बाद एसडीएम करुण डहरिया के द्वारा स्वछता का शपथ उपस्थित सभी वर्गों को दिलाया गया एवं निकाय को स्वच्छ बनाने हेतु नागरिको से अपील किया गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत कुसमी द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्रों को शील्ड एवं टिफ़िन बॉक्स देकर पुरुस्कृत किया गया. तथा दौड़ में शामिल सभी छात्रों को टिफ़िन बॉक्स प्रदान किया गया. जहाँ उपस्थित प्रतिनिधियों ने भी छात्राओं को नगद पुरुस्कार देकर पुरुस्कृत किया।