बलरामपुर: ’’स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम’’ के अंतर्गत कलेक्टर  रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ रेना जमील के कुशल नेतृत्व में विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायतों एवं हॉट बाजारों में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिला एवं खण्ड स्तर के अधिकारी-कर्मचारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामवासियों ने सामूहिक रूप से श्रमदान कर स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक क़िया। इस दौरान नागरिकों से अपने घर के साथ गांव को भी स्वच्छ सुंदर बनाए रखने में भागीदारी निभाने अपील किया गया। साथ ही ग्राम वासियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई, जिसमें समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रण लिया। उन्होंने प्लास्टिक का उपयोग बंद करने, गंदगी न फैलाने और हर साल 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करने का भी संकल्प लिया। इसी कड़ी में रकसगंडा पर्यटन स्थल एवं मंदिर परिसर में भी उपस्थित बैगा, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों द्वारा श्रमदान कर साफ-सफाई की गई। साथ ही स्वच्छता का संकल्प भी लिया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!