बलरामपुर:  प्रदेश के मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय 02 अक्टूबर को जिला बलरामपुर-रामानुजगंज मेंधरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिलान्यास सहित जिले के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन/लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने विकासखण्ड राजपुर में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे।जनजाति समुदाय के विकास के लिए प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से किया जा रहा है।

जिले में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के सीधा प्रसारण की व्यवस्था विकासखण्ड राजपुर के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल ग्राउंड बूढ़ाबगीचा में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे। इस दौरान वे जिले में 192 करोड़ 60 लाख रूपये के 108 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। जिसमें 97 लाख 57 हजार रुपये के लोकार्पण तथा 191 करोड़ 63 लाख रुपये के भूमिपूजन का कार्य शामिल है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय, विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पर आधारित  स्टॉल प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री वितरण करेंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!