जशपुर: जशपुर जिले के ग्राम खम्हली थाना आस्ता का कुख्यात गौ-तस्कर आलम अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आलम अंसारी, जो लंबे समय से गौ-वंश की तस्करी कर झारखंड की ओर ले जाता था, आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ा।

जानकारी के अनुसार 20 सितंबर 2024 को नडार के जंगल से पुलिस ने गौ-तस्करी करते हुए 13 गौ-वंश को जब्त किया था। इस दौरान गुलाब राम और दिनेश तिग्गा नामक दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जो आलम अंसारी के सहयोगी थे।पूछताछ के दौरान, गुलाब राम ने खुलासा किया कि आलम ने उससे 8,000 रुपये में 2 गौ-वंश खरीदे थे और झारखंड के बिर्री क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए कहा था।नडार जंगल में गौ-तस्करी की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गुलाब राम और दिनेश तिग्गा को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि मुख्य आरोपी आलम अंसारी फरार हो गया था।पुलिस की कड़ी निगरानी और मुखबिर की सूचना पर 30 सितंबर 2024 को आलम अंसारी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आलम ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की और उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!