अंबिकापुर: नवरात्रि पर्व के दौरान महामाया मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने को ध्यान में रखते हुए, सरगुजा पुलिस ने यातायात संबंधी नई निर्देशिका जारी की है। भीड़ और वाहनों के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए मंदिर के विभिन्न मार्गों को अलग-अलग वाहनों के लिए डाइवर्ट किया गया है।

🔹चारपाहिया वाहन और ऑटो चालक: सदभावना चौक से महामाया मंदिर की ओर जाने के बजाय चांदनी चौक घुटरापारा मार्ग से गुजरेंगे और मंदिर के सामने मैदान में पार्किंग करेंगे।
 
🔹दोपहिया वाहन चालक: होटल इंद्रवाटिका तक ही अपने वाहन ले जा सकेंगे और वहां से पैदल ही महामाया मंदिर तक जाएंगे।

🔹भारी वाहन प्रतिबंध: लरंग साय चौक से भारत माता चौक तक सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।

सरगुजा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे निर्देशों का पालन करें और सुचारू यातायात व्यवस्था में सहयोग करें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!