रायपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार को नारायणपुर और बीजापुर पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान 30 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया। इस दौरान जवानों ने एके-47, एसएलआर जैसे ऑटोमेटिक हथियारों और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री को भी बरामद किया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षाबल ने ऑपरेशन शुरू किया था। मुठभेड़ के दौरान किसी भी जवान के हताहत होने की खबर नहीं है। मारे गए नक्सलियों की पहचान के लिए उनके शव शनिवार को नारायणपुर मुख्यालय लाए जाएंगे।
पिछले 8 महीनों में इस तरह की मुठभेड़ों में अब तक 165 नक्सली मारे जा चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ अभी भी जारी है और नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है।