अंबिकापुर: सरगुजा जिले में आगामी त्योहारों के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कलेक्ट्रट सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सरगुजा पुलिस, नगर निगम और व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों ने मिलकर शहर की प्रमुख सड़कों को जाम मुक्त करने और यातायात संबंधित समस्याओं के समाधान पर चर्चा की।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज और पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए सभी पक्षों का सहयोग आवश्यक बताया गया। प्रमुख मार्गों पर अव्यवस्थित पार्किंग, दुकानों के बाहर रखे गए सामान, और अवैध बैनरों को हटाने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

शहर में बढ़ते यातायात दबाव और अव्यवस्थित पार्किंग की समस्याओं को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के नेतृत्व में बैठक में चर्चा की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों, अपर कलेक्टर सुनील नायक, और नगर निगम कमिश्नर प्रकाश सिंह राजपूत भी बैठक में उपस्थित थे।

बैठक में मुख्य मार्गों के आसपास अव्यवस्थित पार्किंग और अवैध ठेलों की समस्या को गंभीरता से लिया गया। चर्चा के दौरान यह तय किया गया कि पिक्चर हॉल के पास यातायात की व्यवस्था को सुधारने के लिए जवानों की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही, मवेशियों के सड़क पर खड़े होने की समस्याओं का समाधान करने के लिए काऊ कैचर वाहन के जरिए उन्हें कांजी हाउस भेजने पर भी सहमति बनी।

बैठक के बाद, यातायात प्रभारी तृप्ति सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस ने अव्यवस्थित पार्किंग पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 65 वाहनों को जप्त किया और 68,500 रुपये की चालानी कार्रवाई की।

सरगुजा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात के नियमों का पालन करें और अवैध पार्किंग से बचें ताकि शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखा जा सके।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!