सूरजपुर: आज कलेक्टर  रोहित व्यास ने स्पेशलाइज्ड पंचकर्म  थेरेपी सेंटर सूरजपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सेंटर परिसर का अवलोकन करते हुए उन्होंने साफ सफाई, भवन मरम्मत के निर्देश दिए साथ ही सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर ईई पीडब्ल्यूडी, सीएमएचओ सूरजपुर, सिविल सर्जन सूरजपुर, एसडीओ हाउसिंग बोर्ड एवं नगर पालिका सूरजपुर सीएमओ सहित सेंटर के मेडिकल ऑफिसर एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री व्यास ने निरीक्षण के दौरान स्पेशलाइज्ड थेरेपी सेंटर में सभी उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने भवन के मरम्मत, साफ सफाई के लिए नगर पालिका एवं पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित किया। रात के समय असामाजिक तत्वों द्वारा सेंटर भवन को नुकसान पहुंचाने एवं परिसर में अवैध गतिविधियां करने की शिकायत पर कलेक्टर श्री व्यास ने संबंधित अधिकारियों को सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही परिसर में सीसीटीवी कैमरा द्वारा 24’7 निगरानी करवाने के निर्देश भी उनके द्वारा दिए गए। इसके अलावा पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय कर परिसर में अपराधिक गतिविधियां करने वाले लोगों पर सख्त कानूनी कार्यवाही एवं परिसर को पूरी तरह सुरक्षित करने सभी आवश्यक उपाय करने के निर्देश भी उनके द्वारा दिए गए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!