रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने सूरजपुर की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इस घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि कांग्रेस इसकी कड़ी निंदा करती है। बैज ने राज्य सरकार से जवाब मांगते हुए कहा, “अपराधियों के मन में कब डर पैदा होगा?”

दीपक बैज ने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था संभालने में ये दोनों असफल साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “निर्दोषों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जबकि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। जनता का सरकार से विश्वास उठ चुका है, और अब लोग घर से बाहर निकलकर खुद फैसले लेने पर मजबूर हो रहे हैं।”बैज ने पुलिस विभाग की स्थिति पर भी सवाल उठाए, “जब पुलिस विभाग के लोगों पर हमले हो रहे हैं, तो आम जनता की सुरक्षा की क्या उम्मीद की जा सकती है?”

पीसीसी चीफ ने कहा कि भीड़ आरोपी के घर को जला रहे है। एसडीएम को जान बचाकर भागना पड़ा रहा है और प्रदेश के गृहमंत्री इस विषय में चुप्पी साधे बैठे हैं।
उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच की मांग करते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा के इस्तीफे की मांग की है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!