अभिषेक सोनी

अंबिकापुर/सीतापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना अंतर्गत राजमिस्त्री युवक की हत्या कर उसके शव को निर्माणाधीन पानी टंकी के नीचे छिपाने के मामले में सरगुजा पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी अभिषेक पाण्डेय को सोमवार को न्यायालय परिसर से गिरफ्तार कर लिया गया।इससे पहले पुलिस ने 8 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा था।

मृतक दीपेश उर्फ संदीप लकड़ा की हत्या के बाद उसका शव ग्राम लुरेना बड़वापाट, कमलेश्वरपुर स्थित निर्माणाधीन पानी टंकी के नीचे छुपाया गया था। पुलिस ने शव को वहां से बरामद किया और इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मुख्य आरोपी अभिषेक पाण्डेय फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए सरगुजा पुलिस ने 30,000 रुपये और 10,000 रुपये के इनाम की घोषणा की थी।

आत्मसमर्पण करने न्यायालय पहुंचा था आरोपी, सरेंडर करने के पहले ही गिरफ्तार

राजमिस्त्री हत्याकांड के बाद लगातार हो रहे भारी विरोध प्रदर्शन और राजनीतिक सियासत और भारी दबाव के बीच घटना का मुख्य आरोपी अभिषेक पाण्डेय आत्मज राजेश पाण्डेय (28वर्ष) अंबिकापुर न्यायालय परिसर में सरेंडर करने पहुंचा था , पुलिस को खबर मिलने पश्चात सरेंडर करने से पहले ही उसे धर दबोचा।साथ ही उसका वाहन चालक राजा यादव आत्मज रामचंद्र यादव (20वर्ष)को भी गिरफ्तार किया गया है।

मामले का खुलासा होने के डर से हुआ था फरार ,अलग-अलग ठिकाने बदल रहा था आरोपी

अभिषेक पाण्डेय अपने साथी राजा यादव के साथ जिला बिलासपुर पहुंचकर अपने बहन दामाद राहुल उर्फ दीपांशु महाराज से पचास हजार रुपये एवं क्रेडिट कार्ड लेकर कैब की सहायता से जगदलपुर चला गया था और कैब ड्राइवर के नाम से सिम खरीदकर व्हाट्सअप कॉल के माध्यम से अपने बहन दामाद  से सम्पर्क में था और गिरफ्तारी के डर से आरोपी अपने साथी राजा यादव के साथ हैदराबाद,, तिरुपति, बैंगलोर, भोपाल, ग्वालियर, झांसी ,अयोध्या गोरखपुर होते हुए नेपाल बॉर्डर फरार हो गया था।

आरोपी नेपाल के काठमांडू, पोखरा, कपील वस्तु, महेन्द्रनगर मे कई दिनों तक अलग अलग ठिकानो मे छुपा हुआ था,  अपने बहन दामाद राहुल उर्फ दीपांशु महाराज से  आरोपी नेपाल के अलग अलग लॉज होटल में फर्जी नाम पता बताकर लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था आरोपी की गिरफ्तारी हेतु गठित विशेष टीम द्वारा नेपाल रवाना होकर नेपाल पुलिस की सहायता से आरोपी के हर संभावित ठिकानो पर लगातार दबिश दी जा रही थी, इस दौरान आरोपी ट्रेस होने से बचने हेतु वी.पी.एन. के जरिये टेलीग्राम का उपयोग किया था, पुलिस टीम के नेपाल पहुंचकर आरोपी के ठिकानो पर लगातार छापेमार कार्यवाही से आरोपी नेपाल से भागकर अम्बिकापुर वापस आया था।

पुलिस अभिरक्षा में है दोनो आरोपी

मुख्य आरोपी अभिषेक पाण्डेय एवं सहयोगी राजा यादव से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर दोनों ने दीपेश उर्फ संदीप लकड़ा की हत्या कर मृतक के शव कों निर्माणाधीन पानी टंकी के निचे छुपाकर ऊपर कांक्रीट की ढलाई कर देना स्वीकार किया , दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर आरोपियों की पुलिस अभिरक्षा प्राप्त की गई हैं। आरोपियों के कब्जे से कुल 03 नग मोबाइल, लैपटॉप 01 नग, क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड 04 नग, 02 नग सिम, मोबाइल 01 नग राजा यादव से बरामद किया गया है।घटना में प्रयुक्त वाहन एवं अन्य सामानो को जप्त नहीं किया जा सका है, मामले में अग्रिम जांच विवेचना जारी हैं।

कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर श्री राजेंद्र मंडावी, थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान आरक्षक मनीष सिंह, अशोक यादव अनुज जायसवाल, सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, विकाश सिंह, लालदेव सिंह एवं थाना सीतापुर के पुलिस अधिकारी / कर्मचारी शामिल रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!