बलरामपुर:  कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ रेना जमील के नेतृत्व में जिले के विकासखंड शंकरगढ़ में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत आयोजित ‘जबर नोनी’ कार्यक्रम पर दो दिवसीय प्रशिक्षण 19 एवं 20 अक्टूबर 2024 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में शंकरगढ़, राजपुर और कुसमी विकासखंड से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM), स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास (WCD), और शिक्षा विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

‘जबर नोनी कार्यक्रम’ , बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पहल के तहत संचालित हो रहा है, जिसका उ‌द्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाकर मातृ स्वास्थ्य में सुधार,टीकाकरण दरों को बढ़ावा देना और बाल विवाह को रोकना है। यह कार्यक्रम यूनिसेफ द्वारा आयोजित किया गया जिसमें अधिकारियों को जबर नोनी कार्यक्रम के क्रियान्वय के लिए  प्रशिक्षित भी किया गया।प्रशिक्षण में ‘जबर नोनी’ कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं और लड़कियों के सशक्तिकरण, मातृ और शिशु स्वास्थ्य सुधारने और बाल विवाह रोकने के लक्ष्यों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में पर्यवेक्षकों की भूमिका को मजबूत करने पर जोर दिया गया, ताकि वे अपनी टीमों का  मार्गदर्शन और समन्वय स्थापित कर बेहतर क्रियान्वयन कर सकें। प्रतिभागियों को विभिन्न विभागों के बीच सामंजस्य स्थापित करने और ‘जबर नोनी’ कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए रणनीतिक निर्देश भी दिए गए। आगामी समय में भी इस तरह के सत्र आयोजित कर आवश्यक ज्ञानवर्धन कर कार्यक्रम की निरंतरता और सफलता सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!