महासमुंद: सिंघोड़ा पुलिस और साइबर सेल ने एक संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने राजस्थान पासिंग के ट्रक (RJ 04 GC 5944) से 22 क्विंटल 40 किलो अफीम डोडा बरामद किया। तस्करों ने अफीम को मुर्रा के बोरियों के नीचे छिपा रखा था। ट्रक लावारिस हालत में अंतर्राजीय चेक पोस्ट बेरियर के पास खड़ा मिला। जब्त अफीम डोडा की बाजार में कीमत करीब 22 लाख 40 हजार रुपये बताई जा रही है।
सिंघोड़ा पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रतिभा पांडेय ने की है।