जशपुर: जशपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लंबे समय से फरार लूट के आरोपी कृष्णा कुमार यादव को पुलिस ने जनता से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक  शशि मोहन सिंह ने 5,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। 

पुलिस ने बताया कि आरोपी कृष्णा कुमार यादव, जो कई महीनों से फरार था, ग्राम सिकिरमा पंचायत में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) चावल प्राप्त करने के लिए KYC कराने आया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस लूट के मामले में पहले से ही अन्य चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। यादव पर थाना कुनकुरी में अपराध क्रमांक 50/2023 के तहत धारा 392 और 395 का मामला दर्ज है।

इस गिरफ्तारी में थाना फरसाबहार की पुलिस टीम का अहम योगदान रहा, जिसमें थाना प्रभारी विवेक भगत और अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि जनता से मिली सूचनाओं के आधार पर फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए इनाम की योजना चलाई जा रही है, जिसमें सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।

पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि अन्य गंभीर अपराधों, जैसे पशु क्रूरता, डकैती, हत्या के प्रयास और धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने के मामलों में फरार आरोपियों पर भी इनाम घोषित किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!