जशपुर: जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और फरार अपराधियों को पकड़ने के उद्देश्य से 5000 रुपये नगद इनाम की उद्घोषणा की है। यह उद्घोषणा जिले के विभिन्न थानों में दर्ज मामलों के फरार आरोपियों के लिए की गई है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि जो भी इन अपराधियों की सूचना देगा, उसका नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा। इनाम का उद्देश्य उन नागरिकों को प्रोत्साहित करना है, जो पुलिस को इन अपराधियों को पकड़ने में मदद करना चाहते हैं।

घोषित इनामी आरोपी:

1. अन्नू घांसी  आरोपी ने 02.10.2011 को चौकी आरा थाना सिटी कोतवाली जशपुर में धारा 365, 376(च), 307 के तहत अपराध किया था और तब से फरार है।
  
2. प्रेम कुमार गेडाम– महाराष्ट्र के चंद्रपुर सिटी निवासी और राष्ट्रीय नेता, जिसने 07.09.2022 को धारा 153ए, 505(1)(बी), 295ए के तहत अपराध किया था, और फरार है।
  
3. शहीद खान – गुमला (झारखंड) निवासी, जिसने 03.01.2023 को छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 के तहत अपराध किया और फरार है।
  
4. लाल खान उर्फ लल्लू खानआरोपी ने 15.03.2022 को कुनकुरी थाना क्षेत्र में अपराध किया और गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार है।
  
5. उमेश यादव आरोपी ने 27.09.2019 को धारा 307, 450, 398 के तहत अपराध किया और फरार है।
  
6. मनोज कण्डुलना झारखंड निवासी, जिसने 14.01.2015 को धारा 395, 397 और आम्र्स एक्ट के तहत अपराध किया और फरार है।
  
7. इन्ताब खान एवं अन्य- इन आरोपियों ने 09.07.2020 को पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(घ) के तहत अपराध किया और अपने निवास से फरार हैं।

पुलिस से संपर्क करने के लिए:

– पुलिस अधीक्षक जशपुर: 9479193600
– अति. पुलिस अधीक्षक जशपुर: 9479193601
– थाना प्रभारी कुनकुरी: 9479193613
– पुलिस कंट्रोल रूम जशपुर: 9479193699

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे इन फरार अपराधियों की सूचना देकर इनाम प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!