बलरामपुर। बलरामपुर जिले के कोतवाली थाना में हाल ही में हुई आत्महत्या के मामले में बढ़ते तनाव के बीच कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने सख्त कदम उठाते हुए थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाते हुए इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
मंत्री नेताम ने इस घटना को संदेहास्पद करार देते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बलरामपुर के एसपी और कलेक्टर से बात कर यह सुनिश्चित किया है कि जांच पूरी पारदर्शिता के साथ हो और कोई अधिकारी जांच में हस्तक्षेप न करे।
घटना के बाद थाने में हुई तोड़फोड़ और पथराव की स्थिति को देखते हुए मंत्री ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक संयम बरतें और कानून को अपने हाथ में न लें।
यह मामला तब तूल पकड़ा जब एनआरएचएम के चौकीदार गुरु चरण मंडल ने थाने के वाशरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद इलाके में भारी आक्रोश फैल गया, जिसके चलते पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव हुआ। स्वास्थ्यकर्मियों और मंडल के परिवार ने न्यायिक जांच की मांग की है। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है।