बलरामपुर: बलरामपुर जिले के कोतवाली थाना में स्वास्थ्य विभाग के प्यून गुरूचरण मंडल (30) की पुलिस कस्टडी में में मौत हो गई।पुलिस अधीक्षक ने बलरामपुर थाना प्रभारी प्रमोद रूसिया और कॉन्स्टेबल अजय यादव को तत्काल निलंबित कर दिया।

पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत से भड़की भीड़ ने गुरुवार को बलरामपुर थाने पर हमला कर दिया। मृतक की पहचान स्वास्थ्य विभाग के प्यून गुरूचरण मंडल (30 ) के रूप में हुई, जो पूछताछ के लिए थाने में बुलाए गए थे। इसी दौरान, उन्होंने कथित तौर पर लॉकअप के बाथरूम में फांसी लगा ली। शाम को मंडल की मौत की खबर फैलते ही लोगों का गुस्सा उबाल पर आ गया। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने थाने का घेराव कर पुलिस की गाड़ियों पर पथराव किया और हिंसक प्रदर्शन किया।स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने भीड़ पर आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। भीड़ ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए देर रात पुलिस अधीक्षक ने बलरामपुर थाना प्रभारी प्रमोद रूसिया और कॉन्स्टेबल अजय यादव को तत्काल निलंबित कर दिया।


भीड़ के आक्रोश को देखते हुए गुरूचरण मंडल के शव का पोस्टमॉर्टम गुरुवार को नहीं हो सका। आज शव का पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार किया जाएगा। घटना के बाद से पुलिस बल को अलर्ट पर रखा गया है, और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!