बलरामपुर: बलरामपुर में पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद शुक्रवार को आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। युवक की डेडबॉडी को जब पुलिस बलरामपुर से उसके गृहग्राम संतोषी नगर ले जा रही थी, तो रास्ते में भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।भीड़ को नियंत्रित करने पहुंचीं ASP निमिषा पांडे पर महिलाओं ने हमला कर दिया।
एक महिला ने उन्हें चप्पल से मारने की कोशिश की, जिससे भागते समय निमिषा पांडे दो बार गिर गईं और घायल हो गईं। निमिषा पांडे, जो जशपुर में ASP हैं, बलरामपुर में विशेष ड्यूटी पर तैनात थीं।
इससे पहले, मृतक के परिजनों और बंगाली समाज ने शव लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने खुद शव को संतोषी नगर पहुंचाया। गांव में लोगों का गुस्सा अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिससे हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।
गुरुवार रात को भी बलरामपुर थाने में आक्रोशित भीड़ ने हमला किया था। थाने और एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों को देर रात पुलिस ने हाईवे से हटाया। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने बलरामपुर थाना प्रभारी और एक आरक्षक को निलंबित कर दिया है।