सूरजपुर: सूरजपुर जनपद पंचायत के सदस्य बाबूलाल राजवाड़े ने समाज कल्याण विभाग के माध्यम से असक्षम व्यक्तियों की सहायता में एक सराहनीय पहल की। इस पहल के अंतर्गत रूनियाडीह गांव के संतलाल सिंह और डुमरिया गांव के रनुवा राजवाड़े को व्हीलचेयर प्रदान की गई। चलने में असमर्थ दोनों ग्रामीणों ने व्हीलचेयर प्राप्त कर अपने जीवन में नई ऊर्जा का अनुभव किया।

व्हीलचेयर मिलने के बाद संतलाल और रनुवा ने खुशी जताते हुए कहा कि अब वे  आसानी से  आसपास में घूम-फिर सकेंगे। इस अनुदान से उनकी स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता में बढ़ोतरी हुई है, जिससे उनके परिवार और समाज में भी उत्साह देखा गया।

इस कार्यक्रम के दौरान कई सम्माननीय ग्रामीण उपस्थित रहे, जिनमें बोधन राम राजवाड़े, धर्मजीत राजवाड़े, सरपंच श्रवण कुमार सिंह, उपसरपंच प्रतिनिधि कामेश्वर राजवाड़े, पंच रामसाय राजवाड़े, हरभजन, रामलाल राजवाड़े, सन्थु राम राजवाड़े और सी.एल. नन्देव राजवाड़े शामिल थे। इस पहल की सराहना करते हुए ग्रामीणों ने इसे एक प्रेरणादायक कदम बताया, जो असक्षम व्यक्तियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!