कोरिया:  पुलिस अधीक्षक  सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में जिले में अवैध कबाड़ के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए तीन अलग-अलग स्थानों से अवैध कबाड़ के कारोबार में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर कबाड़ और वाहन जब्त किया।

दरअसल बैकुंठपुर पुलिस को सूचना मिली कि सद्दाम उर्फ कानू नामक व्यक्ति अपने गोदाम में अवैध कबाड़ का संग्रहण कर विक्रय के लिए रखे हुए है। पुलिस ने गोदाम पर छापा मारकर 4 क्विंटल कबाड़ जप्त किया, जिसका अनुमानित मूल्य 8000 रुपये है। आरोपी सद्दाम पिता इजराइल, उम्र 40 वर्ष निवासी डबरीपारा को हिरासत में लिया गया और उसके खिलाफ धारा 35 BNSS, 303 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।

चरचा थाना क्षेत्र में एसईसीएल सुरक्षा प्रभारी श्याम सुंदर की रिपोर्ट पर पुलिस ने अवैध केबल और लोहे की चोरी की जांच की। जांच में संदेही गणेश उर्फ अर्जुन (22) और विनोद चौधरी (40) दोनों निवासी सुभाषनगर, चरचा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने खदान से चोरी करने की बात स्वीकार की। उनके खिलाफ धारा 331, 305, 3(5) BNS के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पटना पुलिस ने गश्त के दौरान एक छोटा हाथी वाहन में 2 क्विंटल कबाड़ ले जाते हुए हंसराज खान (58) और शिवमनी (52) को पकड़ा। जाँच में वाहन में 8000 रुपये मूल्य का कबाड़ मिला, और छोटा हाथी वाहन का मूल्य 3 लाख रुपये आंका गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 35 BNSS, 303 BNS के तहत मामला दर्ज कर जप्ती पत्रक तैयार किया गया है।

इस कार्रवाई में कोरिया पुलिस की अलग-अलग टीमों ने कुशलता से काम किया और अवैध कबाड़ के कारोबार को रोकने में सफलता पाई। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, श्री अंकित गर्ग के आदेशानुसार, जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ ऐसी कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!