अंबिकापुर: सरगुजा जिले में अवैध रेत परिवहन पर सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने चार टीपर वाहनों को जब्त किया है। यह कार्रवाई थाना लखनपुर स्थित केशगवा रेड़ नदी क्षेत्र में की गई, जहां अवैध रूप से रेत भरकर वाहनों को अन्य स्थानों पर ले जाया जा रहा था।
जब्त वाहनों में से एक टीपर में अवैध रेत भरकर केशगवा से रघुनाथपुर ले जाया जा रहा था, जिसे अभिषेक एक्का नामक चालक चला रहा था। जांच में वाहन के मालिक का नाम बृजेश कुमार गुप्ता बताया गया। इसी प्रकार, अन्य तीन टीपरों में अवैध रेत भरकर ले जा रहे चालकों से पूछताछ की गई। उनके नाम पन्नेलाल, जगमोहन टोप्पो, और देवराज बताए गए हैं। इन सभी ने अवैध रेत के परिवहन का अपराध स्वीकारा है। संबंधित वाहनों के मालिकों के नाम भी जांच में सामने आए हैं।
इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार दीप्ती जायसवाल, थाना प्रभारी अश्वनी सिंह, प्रधान आरक्षक प्रवीणचंद तिवारी, आरक्षक दशरथ राजवाड़े, और राकेश यादव ने मुख्य भूमिका निभाई। सभी जप्त वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।