अम्बिकापुर: सरगुजा पुलिस ने बीते देर शाम बस स्टैंड अम्बिकापुर में ब्रेथ एनालाइजर से भारी वाहन चालकों की सघन चेकिंग की। आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से यह चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें बस और अन्य भारी वाहनों के चालकों को शराब पीकर वाहन न चलाने की सख्त हिदायत दी गई।
त्योहारों के दौरान सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने बस स्टैंड अम्बिकापुर चौक पर ब्रेथ एनालाइजर से वाहन चालकों की जांच की। अभियान के तहत चालकों को शराब और किसी भी नशे के सेवन से बचने की चेतावनी दी गई। देर रात तक चले इस अभियान में कुल 109 वाहन चालकों से 1,04,600 रुपये समन शुल्क के रूप में वसूले गए। हालाँकि, इस दौरान किसी भी वाहन चालक को शराब के नशे में नहीं पाया गया, लेकिन उन्हें सख्ती से हिदायत दी गई कि वाहन चलाते समय नशा न करें।
इस अभियान में रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत के नेतृत्व में यातायात शाखा के अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे। सरगुजा पुलिस का यह कदम त्योहारों के दौरान सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए सराहनीय माना जा रहा है।