जशपुर: जशपुर पुलिस ने झारखंड के तनवीर अंसारी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी पर आरोप है कि उसने अपने सहयोगी की सहायता से जशपुर जिले के सरबकोंबो क्षेत्र में PWD विभाग के शासकीय रोलर को चुराया और उसे झारखंड में कबाड़ में बेच दिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी तनवीर ने क्रेन और ट्रक के माध्यम से रोलर को उठाया और आरा, सकरडेगा रोड होते हुए झारखंड ले जाकर कबाड़ में बेच दिया था।

जानकारी के अनुसार 12 अप्रैल 2024 को प्रार्थी रामदास राम ने थाना बगीचा में शिकायत दर्ज कराई कि वह पिछले कुछ वर्षों से शासकीय रोलर DRR-23740 का संचालन कर रहा है। रोलर की तकनीकी खराबी के कारण उसे सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया था, लेकिन कुछ दिन बाद वह वहां से गायब पाया गया। ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान पता चला कि एक पीले रंग की क्रेन से उसे उठाकर ले जाया गया है।

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया और सायबर सेल की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की। गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि तनवीर रायपुर में ट्रक चला रहा है। पुलिस ने उसे रायपुर से गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने रोलर को झारखंड में बेच दिया था। तनवीर अंसारी की गिरफ्तारी में निरीक्षक रामसाय पैंकरा, स.उ.नि. भुनेश्वर भगत, स.उ.नि. नसरूद्दीन अंसारी और आरक्षक मुकेश पाण्डेय की भूमिका अहम रही। आरोपी के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, अन्य चार आरोपी अभी भी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!