सूरजपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (SI) परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद सूरजपुर जिले के रामनगर गांव के अमीर सिंह कोरम का नाम हर जगह चर्चा में है। अमीर सिंह, जो पहले पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर कार्यरत थे, ने सब-इंस्पेक्टर की परीक्षा पास कर एक नया मुकाम हासिल किया है। उनके इस चयन से न सिर्फ उनके परिवार में खुशी की लहर है, बल्कि पूरा गांव भी गर्व महसूस कर रहा है, क्योंकि इस सफलता ने रामनगर गांव का नाम रोशन कर दिया है।

अमीर सिंह का सफर कठिनाइयों से भरा रहा है, लेकिन उनके आत्म-विश्वास और मेहनत ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। आदिवासी परिवार से आने वाले अमीर ने अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणी में 23वीं रैंक और ओवरऑल 40वीं रैंक हासिल की। छह साल के लंबे इंतजार के बाद, जब यह भर्ती प्रक्रिया पूरी हुई, तो उनके सपने ने सच का रूप ले लिया।

अमीर के बड़े भाई शिवप्रसाद सिंह नगर सैनिक हैं, और बचपन से ही अमीर की पढ़ाई में गहरी रुचि रही है। उन्होंने निजी स्कूल में पढ़ाने का अनुभव भी हासिल किया है। पहले भी, जब उन्होंने आरक्षक भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया था, तो उन्होंने सरगुजा संभाग में पहला स्थान प्राप्त किया था। इस उपलब्धि ने उनके भीतर सब-इंस्पेक्टर बनने का सपना संजोया और आज वह सपना साकार हो गया है।

अमीर सिंह की यह सफलता उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो कठिनाइयों का सामना करते हुए भी अपने लक्ष्यों को पाने की दृढ़ता रखते हैं। रामनगर के लोगों के लिए अमीर की यह उपलब्धि गर्व का विषय है, और उनकी कहानी संघर्ष और सफलता की मिसाल के रूप में जानी जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!