सूरजपुर: कलेक्टर एस. जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में सभी एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में चर्चा की गई।
कलेक्टर श्री जयवर्धन ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी अधिकारी सजग होकर कार्य करें। उन्होंने असामाजिक तत्वों के द्वारा की जाने वाली वारदातों, घटनाओं एवं विवादों पर पैनी नजर रखने कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि की जानकारी मिलने और अप्रिय स्थिति निर्मित होने की दशा में त्वरित रूप में कड़ी कार्यवाही करें। इस अवसर पर कलेक्टर श्री जयवर्धन ने आपसी समन्वय एवं सहयोग को बेहद जरूरी बताया। उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के सभी एसडीएम एवं एसडीओपी तथा तहसीलदार एवं थाना प्रभारियों एवं संबंधित अधिकारियों को संयुक्त रूप से समन्वय स्थापित कार्य करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने जिले में शांति व्यवस्था तथा सामाजिक सौहार्द्र कायम रखने के लिए सभी जरूरी उपाय करने एवं नियमों को कड़ाई से लागू करने के लिए कहा।
कलेक्टर श्री जयवर्धन ने दिवाली, छठ त्योहारों को देखते हुए किसी भी अप्रिय घटना को रोकने एवम सुरक्षित वातावरण निर्मित करने के लिए निरंतर पेट्रोलिंग करने तथा त्यौहार के दौरान पटाखा विक्रेताओं के लिए तय नियमों का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जनता के हित को देखते हुए सुरक्षित एवं शांत माहौल में त्यौहार मनाने के लिए सभी जरूरी सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने जिले को नशामुक्त करवाने के लिए भी किए जा रहे प्रयासों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री जयवर्धन ने जिले में सड़क दुर्घटना के कारणों पर ध्यान रखते हुए यातायात, पीडब्ल्यूडी एवं आर टी ओ विभाग के अधिकारियों एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को उनको रोकने के लिए गंभीर प्रयास करने को कहा । साथ ही ऐसी घटना होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित को राहत प्रदान करने के लिए कहा।
इस अवसर पर एसपी प्रशांत ठाकुर ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को जनता के हित में बेहतर रूप में आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के लिए कहा। दिवाली एवं छठ पूजा के दौरान समस्त जिले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े मामलों को बेहद संजीदगी से देखने और उनकी समस्याओं को बेहतर रूप में सुलझाने की दिशा में कार्य करें। इसके लिए उन्होंने कहा कि त्यौहार के दौरान कार्यक्रम के आयोजकों एवम संबंधितों के साथ बैठक करने एवं शासन एवं प्रशासन के नियमों का सख्ती से पालन करवाना सुनिश्चित करें।